सोलन : परवाणु में सेब से लदा ट्रक पलटा, चालक की मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2022 - 08:16 PM (IST)

परवाणु (विकास): टीटीआर चौक के समीप एक ट्रक के पलटने से चालक की मौत हो गई। पुलिस थाना परवाणु में ट्रक मालिक प्रदीप कुमार निवासी मसेरड़ू डाकघर डिंडवी जिला हमीरपुर ने रविवार को दर्ज करवाई शिकायत में बताया है कि उसने ट्रक में मोहम्मद इसराईल निवासी गांव वहुआरा वजुरग डाकघर हरिहरपुर जिला दरभंगा बिहार को चालक रखा था। शनिवार को वे दोनों ट्रक में कोटखाई से सेब लोड कर मुम्बई के लिए चले थे।  रविवार सुबह करीब 4.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर टीटीआर चौक से करीब एक किलोमीटर नीचे चंडीगढ़ की ओर जाने वाली लेन पर चालक ने ट्रक को मोड़ पर डिवाइडर से टकरा दिया।

ट्रक डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क की दूसरी तरफ शिमला जाने वाली सड़क पर पलट गया। इस हादसे में चालक मोहम्मद इसराईल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसे दाहिने बाजू, टांग व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। यह हादसा चालक द्वारा ट्रक को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है। प्रदीप कुमार को ईएसआई अस्पताल परवाणु से प्राथमिक उपचार के उपरांत आगामी इलाज के लिए गवर्नमैंट काॅलेज सैक्टर 32 चंडीगढ़ के लिए रैफर किया गया है। थाना प्रभारी दया राम ने मामले की पुष्टि की है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News