भयानक सड़क हादसा: 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौके पर मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 05:27 PM (IST)

शिमला (संतोष): शिमला जिले के चौपाल उपमंडल में हुए एक भयानक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हेमंत कुमार पुत्र स्वर्गीय रविंद्र सिंह निवासी बम्टा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हेमंत वाहन में अकेला ही था और तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जो इस दुर्घटना का कारण बना।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे झिकनीपुल से करीब 100 मीटर पहले हुआ। प्रत्यक्षदर्शी सुरजीत सिंह निवासी गांव और डाकघर बम्टा ने पुलिस को बताया कि उसने एक काले रंग की आल्टो कार (HP 08A-0411) को झिकनीपुल की ओर से आते हुए देखा जाेकि तेज रफ्तार में थी। इस दाैरान चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से बाहर निकलकर लगभग 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।

हादसे की आवाज सुनकर सुरजीत सिंह और अन्य स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और चालक वाहन के पास मृत पड़ा था।  घटना की सूचना मिलते ही चौपाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चौपाल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बीएनएस की धारा 281 और 106(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News