पठानकोट-मंडी NH पर आर्मी की गाड़ी से टकराई कार, दंपति की मौके पर मौत

punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 05:04 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन): पुलिस थाना नूरपुर के तहत एक दर्दनाक सड़क हादसे में दंपति की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हुए हैं। ये हादसा पठानकोट-मंडी नैशनल हाईवे पर जौंटा के नजदीक हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस हादसे में मस्तगढ़ निवासी दंपति की मौत हुई है जबकि कार सवार चार अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो बच्चे शामिल हैं।
PunjabKesari, Accident Image

बताया जा रहा है कि ये लोग आल्टो कार में एक शादी समारोह से लौट रहे थे कि जौंटा के समीप विपरीत दिशा में आ रही सैन्य जिप्सी के साथ इनकी कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में घायल पति-पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी छानबीन में जुट गई है।
PunjabKesari, Sub Inspector Image

एसआई राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आल्टो कार में 6 लोग सवार थे और ये कार जौंटा में सैन्य वाहन से टकरा गई। इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल है। उन्होंने बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News