भमोली के कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत, 24 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 07:40 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीज का कोरोना सैंपल 15 अक्तूबर को नूरपुर में लिया गया था, जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। फतेहपुर के भमोली के 80 वर्षीय बुजुर्ग को होम आईसोलेशन में ही रखा गया था। जिला कांगड़ा में अभी तक कोरोना संक्रमित 57 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं, शनिवार को जिला कांगड़ा में पीटीसी डरोह के पुलिस जवान समेत 24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। साथ ही 49 संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि फतेहपुर के भमोली के 80 वर्षीय बुजुर्ग मरीज की मृत्यु हुई है। इसके अलावा शनिवार को पीटीसी डरोह में 23 वर्षीय युवक, टांडा का 11 वर्षीय बच्चा, 34 व 33 वर्षीय महिलाएं, टंग की 32 वर्षीय महिला व 25 वर्षीय युवक, जयसिंहपुर के जांगल का 48 वर्षीय व्यक्ति, 44 वर्षीय महिला व 13 वर्षीय लड़की, धर्मशाला के कड़ियाना की 26 वर्षीय युवती, नूरपुर के वार्ड नंबर-6 का 37 वर्षीय व्यक्ति, पालमपुर के सालन रायपुर का 52 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

इसके अलावा शाहपुर के झरेड़ की 48 व 52 वर्षीय महिलाएं, 62 वर्षीय व्यक्ति, पालमपुर के वीएमआई हॉस्पिटल में 35 वर्षीय व्यक्ति, नगरोटा बगवां के अंबड मलां की 57 वर्षीय महिला, जयसिंहपुर के संघोल की 15, 9 तथा 2 वर्षीय बच्चियां व 8 वर्ष का बच्चा, 31 वर्षीय महिला, जयसिंहपुर का 39 वर्षीय व्यक्ति तथा ज्वालामुखी के बोहन का 82 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News