दर्दनाक हादसा : बाइक के ऊपर पलटी पिकअप जीप, युवक की मौत
punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 11:11 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू): मनाली में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। यहां अनियंत्रित पिकअप जीप के नीचे दब जाने से बाइक सवार कुचला गया। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने हादसे में मारे गए युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार परवेज पुत्र अलीजान निवासी मकान नंबर 224/3 गली नंबर 6 हाजीपुरा सरवट जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ने शिकायत दी कि वह बाइक पर कासिम पुत्र अनीश अहमद निवासी एक मीनार वाली मस्जिद मुकरपुर खैमा उर्फ बुखारा बिजनौर उत्तर प्रदेश के साथ मनाली की तरफ जा रहा था। जब वे वोल्वो बस अड्डे के पास से बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुई सड़क से जा रहे थे तो इस दौरान सामने से सब्जियों से लदी एक पिकअप जीप गलत साइड से आई।
चालक ने अनियंत्रित जीप को सड़क से ऊपर डंगे की तरफ चढ़ा दिया, जिससे जीप पलट गई। वहीं परवेज बाइक से छिटककर सड़क पर गिर गया जबकि कासिम बाइक समेत पिकअप के नीचे आ गया। लोगों की मदद से कासिम को जीप के नीचे से निकाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जीप और बाइक को कब्जे में लिया है तथा मामला दर्ज कर फरार जीप चालक की तलाश शुरू कर दी है। डीएसपी केडी शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here