Himachal: न्यू ईयर और जन्मदिन का जश्न मातम में बदला, सड़क हादसे में युवक समेत 3 युवतियाें की माैत

punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 11:51 AM (IST)

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में नए साल की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक सहित 3 युवतियाें की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना बीती रात करीब 1 बजे घटी। कार सवार सभी लोग कसौल से वापस लौट रहे थे। जब उनकी गाड़ी भूतनाथ पुल के पास पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे लगे पैरापिट से टकराई और उसके बाद वहां खड़े एक ट्रक के नीचे जा घुसी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला और क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया। यहां चिकित्सकाें ने युवक सतपाल (25) पुत्र ध्यान चंद निवासी चामुंडा नगर ढालपुर (कुल्लू), व 2 युवतियाें अंकिता (20) पुत्री राकेश कुमार निवासी गांव व डाकघर तांदी व जिला लाहौल-स्पीति व कशिश (20) पुत्री तेजराम निवासी गांव व डाकघर जल्लुग्रां, उपतहसील जरी (कुल्लू) काे मृत घाेषित कर दिया, जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल रतांजलि (20) पुत्री युधिष्ठिर लाल निवासी गांव व डाकघर सचानी, तहसील भुंतर (कुल्लू)  काे  प्राथमिक उपचार के बाद एम्स बिलासपुर रैफर कर दिया, लेकिन उसने भी घावाें के ताव न सहते हुए दम ताेड़ दिया।

इस हादसे का सबसे दुखद पहलू यह है कि मृतक युवक सतपाल का 31 दिसम्बर को जन्मदिन था। वह अपनी 3 दाेस्ताें के साथ जन्मदिन और नए साल का जश्न मनाने के लिए कसौल गया हुआ था और वापसी के दौरान ये हादसा हाे गया। मृतक सतपाल पेशे से एक टैटू आर्टिस्ट था। वह कुल्लू के अखाड़ा बाजार में दुकान चलाता था। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं शवों काे पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा। इस हृदयविदारक घटना से पूरे कुल्लू क्षेत्र में शोक की लहर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News