चुलाहन-हरनेरा में 34 मेमनों की मौत से हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Oct 25, 2021 - 10:59 AM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा) : शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत चुलाहन-हरनेरा में बकरियों के 24 घंटे के अंदर ही 34 मेमनों की मौत से हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार चुलाहन-हरनेरा में जितेंद्र कुमार पुत्र रत्न चंद के 34 बकरियों के मेमने रात से रविवार तक किसी अज्ञात बीमारी से मर गए हैं। ये सभी मेमने 1 से 4 माह के बताए जा रहे हैं। इस अज्ञात बीमारी से एकाएक इतने अधिक मेमनों के मौत का ग्रास बन जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। इतनी बड़ी संख्या में बकरियों के बच्चे मरने से लोग सकते में हैं और घबराए हुए हैं। इस बारे नायब तहसीलदार सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रशासन को जैसे इसकी सूचना मिली प्रशासन ने पटवारी, कानूनगो व वैटनरी विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा है। उन्होंने बताया कि वैटनरी विभाग मृतक मैमनों के सैंपल व पोस्टमार्टम के बाद बीमारी का पता लगाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने गांववासियों व गांव जनप्रतिनिधियों को आगाह कि है कि अगर कहीं और इस प्रकार बकरी के बच्चों की मौत हो तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News