शिमला में कानूनगो सहित 3 लोगों की कोरोना से मौत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 04:07 PM (IST)

शिमला (जस्टा): शिमला जिला में कोरोना से मौत के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना से फिर 3 लोगों की मौत हो गई है। इनमें पहली मौत राजस्व विभाग रामपुर के ननखड़ी तहसील में तैनात 54 वर्षीय कानूनगो की हुई है। राजस्व विभाग में तैनात कानूनगो निरसू के रहने वाले थे। उनका 23 नवम्बर को कोरोना टैस्ट हुआ, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई और इसके उपरांत उन्हें खनेरी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। बीती रात उनकी मौत हो गई है।

दूसरी मौत आईजीएमसी में 75 वर्षीय शिमला की रहने वाली महिला की हुई है। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद महिला को 22 नवम्बर को आईजीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था, जहां पर महिला ने दम तोड़ दिया है। यह महिला निमोनिया से भी ग्रसित थी। तीसरी मौत रामपुर के 78 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। इस व्यक्ति को 19 नवम्बर को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद डीडीयू अस्पताल शिमला के लिए रैफर किया गया था। जहां पर आज दोपहर को इसकी मौत हो गई है। अब प्रशासन पूरी प्रक्रिया के साथ तीनों शवों का दाह संस्कार करवाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News