कांगड़ा में 2 अलग-अलग सड़क हादसों में 2 बाइक सवारों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 12:03 AM (IST)

कांगड़ा (अजीज/ब्यूरो): कांगड़ा जिला में बुधवार को हुए 2 अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई। पहले मामले में इंदौरा के तहत जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 30 वर्षीय प्रवासी युवक की मौत हो गई है। मृतक की युवक की पहचान कृष्णा पुत्र संतीलाल निवासी गोदना तहसील पामगढ़ जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के रूप में की गई है। वह पठानकोट में रहता था तथा नंगल में लगाए गए कार्य पर श्रमिक के रूप में कार्य कर रहा था। प्रवासी युवक कार्य को जाते हुए के.हिल होटल के निकट पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस प्रभारी कुलभूषण मौके पर पहुंचे व साक्ष्य जुटाए। घायल अवस्था में उसे सिविल अस्पताल इंदौरा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएचओ हरीश गुलेरिया ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर में एक की मौत

दूसरे मामले में पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत आती पुलिस चौकी रैहन के अधीन सकरी से गोलवां को जाने वाले सम्पर्क मार्ग के गोलवां चांदनी चौक में शाम करीब 7 बजे बाइक व ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सुमित कुमार (30) पुत्र जोगिंदर शर्मा निवासी वासा छत्र जोगियां सकरी से गोलवां की तरफ  आ रहा था जबकि शिव कुमार पुत्र भाऊ राम निवासी सकरी स्वराज ट्रैक्टर लेकर चांदनी चौक गोलवां से सकरी की तरफ  जा रहा था, ऐसे में सथेरा चांदनी चौक पर ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार सुमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के उपरांत ट्रैक्टर चालक ने अपने आप को पुलिस चौकी रैहन के सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी हंस राज ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News