शाहतलाई: चैत्र मास मेले में आए एक श्रद्धालु की खड्ड में डूबने से मौत(Video)

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2019 - 11:56 AM (IST)

बिलासपुर(मुकेश) : उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तपोस्थली शाहतलाई में लगे चैत्र मास मेले के दौरान युवक की सरहयाली खड्ड में डूबने से मौत हो गई है। हादसा शुक्रवार का बताया जा रहा है। जहा यह युवक खड्ड शाहतलाई में नहा रहा था कि अचानक वह गहरे पानी में चला गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। दरअसल सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो ये दर्शा रहा है कि पिछले कल एक बच्चा डूबने से मौत के घाट उत्तर गया था।
PunjabKesari

इसके बावजूद भी श्रद्धलु बेखौफ होकर खड्ड में नहां रहे है और प्रशाशन को कार्रवाई नहीं की जा रही है पूर्ण चंद सहायक मेला अधिकारी एवं मैजिस्ट्रेट ने बताया कि उस स्थान पर अभी भी होर्डिंग व् शाइन बोर्ड नहीं लगाए गए है प्रशाशन को जल्द ही वंहा पर शाइन बोर्ड लगाने चाहिए और उल्लंघना करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News