अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की पुण्यतिथि पर हिमाचल में लगे रक्तदान शिविर, 452 यूनिट रक्त जुटाया
punjabkesari.in Friday, Sep 09, 2022 - 11:11 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 41वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान करके लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर लगाए रक्तदान शिविरों में 452 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। बिलासपुर के भैरवा स्टूडियो में रक्तदान शिविर का उद्घाटन भाजपा के प्रमुख नेता एवं नगर परिषद बिलासपुर के अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप ने किया। इस दौरान 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा में रक्तदान शिविर का उद्घाटन डीसी दुनी चंद राणा ने किया। शिविर में 21 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

हमीरपुर के गांधी चौक पर रक्तदान शिविर का शुभारंभ हमीरपुर के युवा नेता एवं हि.प्र. गौसेवा आयोग के सदस्य आशीष शर्मा ने किया। इस दौरान 69 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

कांगड़ा के इंदौरा कॉलेज में रक्तदान शिविर का उद्घाटन इंदौरा भाजपा मंडल के कोषाध्यक्ष शाम लाल धीमान ने किया। इस दौरान 48 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में आयोजित रक्तदान शिविर में 56 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

मंडी जिले के सुंदरनगर के सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर का उद्घाटन विधायक राकेश जम्वाल ने किया। इस दौरान 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

वहीं लाल बहादुर मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल नेरचौक में 31 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

शिमला के एतिहासिक रिज मैदान पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हंस ज्वैलर के मालिक सुरज वैद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान 61 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

सोलन के शेड्स काॅलेज में आयाेजित रक्तदान शिविर में एडीसी जफर इकबाल मुख्यातिथि व शेड्स काॅलेज की एमडी सुनीता ठाकुर विशेष अतिथि रहीं। इस दौरान 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रोटरी क्लब ग्रेटर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 41 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

