कुल्लू : दमोठी पुल के नीचे मिला उधमपुर के व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी
punjabkesari.in Saturday, Sep 03, 2022 - 11:27 PM (IST)

कुल्लू/बंजार (लक्ष्मण): कुल्लू जिले के तहत दमोठी पुल के नीचे खड्ड में शव मिलने से लोगों में सनसनी फैली गई। बंजार थाने से मिली जानकारी के अनुसार दमोठी पुल के नीचे खड्ड में पत्थरों के साथ फंसा एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान सुनील कुमार पुत्र शंकु राम गांव लैहड डाकघर कुलवंता तहसील रामनगर जिला उधमपुर जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है। सुनील अपने दोस्तों के साथ बंजार सब्जी मंडी में काम करता था। गत दिन वह अपने दोस्तों के साथ शाम के समय कमरे की तरफ गया लेकिन वह फोन सुनते-सुनते कुछ आगे निकल गया। जब दोस्त कमरे में पहुंचे तो सुनील अपने कमरे में नहीं था। इसके बाद दोस्तों ने उसे तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला। सुबह सुनील का शव दमोठी पुल के नीचे से बरामद हुआ। डीएसपी बंजार खजाना राम ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दमोठी पुल के नीचे शव बरामद हुआ है। मृतक के घर वालों को भी सूचित किया गया है। घर वालों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here