घर से राशन लेने निकला था व्यक्ति, 6 दिन बाद नाले में तैरता मिला शव

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 08:57 PM (IST)

बैजनाथ (ब्यूरो): पैराग्लाइडिंग के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध बीड़-बिलिंग के साथ लगती मंडी-कांगड़ा सीमा के बीच में बजगर खड्ड के बनगोडु नाले में पानी के बीच से एक शव बरामद हुआ है। शव की पहचान धोगरी राम पुत्र तुलकू राम (73) निवासी टिकरी मसेरा, तहसील जोगिंद्रनगर के रूप में हुई है। शुक्रवार सुबह साथ लगती पंचायत गुनेहड़ के लोग घास लेने के लिए बनगोडु नाला से गुजर रहे थे कि तभी उन्होंने शव को पानी में देखा। इसके बाद उन्होंने इस संदर्भ में उपप्रधान वचित्र सिंह को सूचना दी, ऐसे में उपप्रधान ने पुलिस और मृतक के घरवालों को सूचना दी।

धोगरी राम के पुत्र रजिंद्र कुमार ने बताया कि उसके पिता बीड़ में चालक के रूप में कार्य करते थे। धोगरी राम ने पुराने घर मरहोला में 2 गाय और बकरियां पाली थीं तथा अकेले ही रहता था। रजिंद्र के अनुसार 1 मार्च को उसके पिता राशन लेने खज गांव आए थे तथा शुक्रवार सुबह फोन आया कि बनगोडु नाले में उसके पिता का शव पड़ा है। बैजनाथ डीएसपी पूर्ण चंद ठाकुराल ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News