Solan: वाकनाघाट में NH किनारे खाई में पेड़ में फंसा मिला सड़ा-गला शव, इलाके में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 03:59 PM (IST)

साेलन (नरेश पाल): सोलन जिले के कंडाघाट उपमंडल के अंतर्गत वाकनाघाट में एक शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। यह शव राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर स्थित बाहरा विश्वविद्यालय के समीप एक बाण के पेड़ में फंसा हुआ मिला। सूचना मिलते ही कंडाघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार शव वाकनाघाट में एक फर्नीचर की दुकान के साथ लगते क्षेत्र में मिला है। शव जिस जगह पर पेड़ में फंसा है, वह सड़क से लगभग 60 से 70 फुट नीचे गहरी खाई में है। पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह हत्या है या महज एक हादसा। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या व्यक्ति को मारकर सड़क से नीचे फैंका गया है या फिर वह अनियंत्रित होकर खुद खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कई दिनों से वहां पड़ा हुआ है और गल-सड़ चुका है। शव की स्थिति को देखते हुए मृतक की पहचान करना भी एक बड़ी चुनौती होगी। फिलहाल कंडाघाट पुलिस स्टेशन की टीम ने इलाके को सील कर दिया और शव को पेड़ से निकालकर कब्जे में ले लिया है। वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि मृतक की पहचान हो सके या घटना से जुड़ा कोई सुराग मिल सके।
पुलिस के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है और हर एंगल से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।