हारसी पत्तन के समीप ब्यास नदी में मिला शव, नहीं हुई पहचान

punjabkesari.in Sunday, Jun 06, 2021 - 12:33 AM (IST)

जयसिंहपुर (ब्यूरो): पुलिस थाना लम्बागांव के अंतर्गत हारसी पत्तन के समीप लगते तरेफड़ गांव के पास ब्यास नदी में अज्ञात व्यक्ति का शव पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 6 बजे के आसपास तरेफड़ गांव के युवकों ने ब्यास नदी में शव देखा। युवकों द्वारा इस बात की जानकारी पंचायत प्रधान ओंकार राणा को दी तो प्रधान ने पुलिस को सूचित किया।

शव पानी में ऐसी जगह फंसा हुआ था जिसे बाहर निकाल पाना बहुत मुश्किल था। सूचना मिलने पर एएसआई पराक्रम चंद के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची व स्थानीय युवकों विकास चौहान व महिन्द्र सिंह सहित अन्यों की सहायता से खटनाऊ द्वारा शव को करीब एक किलोमीटर तक खींच कर किनारे लाकर पानी से निकाला। पुलिस को स्थानीय युवकों की सहायता से शव को बाहर लाने में 3 घंटे से भी अधिक समय लग गया।

थाना प्रभारी अश्वनी शर्मा के अनुसार शव बहुत पुराना लग रहा है व बुरी तरह गल चुका है। मृतक के दाएं बाजू में टैटू बना हुआ है व गले में लोकेट डला हुआ है। शव 35 से 50 वर्ष आयु के बीच के किसी पुरुष का दिखाई पड़ रहा है जिसने नीले रंग की जीन्स पैंट के साथ खाकी रंग की कमीज व हाफ जैकेट पहन रखी है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शव पानी के बहाव में बह कर आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टीएमसी भेज दिया है जबकि घटना बारे आसपास के पुलिस थानों को सूचित कर दिया गया है। शव किसका है कहां से आया है इस बात का पता पुलिस जांच में ही चल पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News