DC सोलन कृतिका कुल्हारी ने MC के मनोनीत पार्षदों को दिलाई शपथ
punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 05:01 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी ने वीरवार को नगर निगम सोलन के मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई। डीसी ने इस अवसर पर सभी मनोनीत पार्षदों शकुंतला शर्मा, संजीव मोहन, प्रियंका अग्रवाल, दिनेश कुमार तथा स्निगधा चोपड़ा को बधाई देते हुए आशा जताई कि वे क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान करने में सहायक बनेंगे। उन्होंने पार्षदों से आग्रह किया कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि लक्षित वर्ग इनसे समय पर लाभान्वित हो सकें।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजेश कश्यप, जिला भाजपा महामंत्री नंदराम कश्यप, भाजपा मंडल सोलन के महामंत्री भरत साहनी, मीडिया प्रभारी नरेश गांधी, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन जफर इकबाल, उपमंडलाधिकारी सोलन अजय यादव, नगर निगम सोलन के आयुक्त एलआर वर्मा सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।