काेराेना काल में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर 108 व 102 एंबुलैंस सेवा के कर्मचारी सम्मानित
punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 05:15 PM (IST)

केलांग (ब्यूराे): कोविड-19 के मुश्किल दौर में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए जीवीके-ईएमआरआई 108 एंबुलैंस सेवा के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। डीसी लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने बुधवार काे 108 एंबुलैंस सेवा तथा 102 जननी एक्सप्रैस एंबुलैंस सेवा के कर्मचारियों को कोविड-19 के दौरान नि:स्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देने तथा श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। डीसी ने बताया कि 108 एंबुलैंस सेवा द्वारा अब तक कुल 42,071 कोविड-19 संबंधी केस प्रदेशभर में किए गए, जिनमें से जिला लाहौल-स्पीति में कुल 391 केस किए गए। इसी प्रकार 102 एंबुलैंस सैंपल कलैक्शन वैन द्वारा अब तक हिमाचल प्रदेश में कुल 2,22,759 सैंपल एकत्रित किए गए हैं, जिनमें से जिला लाहौल-स्पीति में कुल 4263 सैंपल एकत्रित किए गए।
102 एंबुलैंस द्वारा कुल 5087 ड्राॅपबैक प्रदेशभर में किए गए, जिनमें से लाहौल-स्पीति में कुल 6 ड्रॉपबैक किए गए। इन सेवाओं में सराहनीय कार्य के लिए 108 सेवा के पायलट मनोज, ईएमटी सविता व जिप्सी चालक केसंग को डीसी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जीवीके-ईएमआरआई के डीएम आशीष शर्मा, पीएम रवि कुमार चौहान व सीएमओ केलांग डॉ. मदन बंधु भी उपस्थित रहे।