छात्र स्कूल बिलासपुर के 46 छात्रों ने हासिल किया सूचना प्रौद्योगिकी का ज्ञान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 05:21 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल बिलासपुर के 9वीं व 10वीं कक्षा के सूचना प्रौद्योगिकी विषय के छात्रों ने बुधवार को डीसी कार्यालय के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र का भ्रमण किया। यह भ्रमण उन्हें वार्षिक औद्योगिक भ्रमण के तहत करवाया गया। इस दौरान छात्रों को ई डिस्ट्रिक मैनेजर अनुज, नैटवर्किंग इंजीनियर विवेक व श्याम, प्रोग्रामर अजय ने लोकल एरिया नैटवर्क, नैटवर्क शेयरिंग, इंटरनैट प्रोटोकॉल, वीडियो काॅन्फ्रैंस, कम्प्यूटर, स्वीच, राऊटर व हब जैसे विभिन्न प्रकार के उपकरणों के बारे में जानकारियां प्रदान कीं। इस भ्रमण में 46 बच्चों ने भाग लेकर सूचना प्राद्यौगिकी से संबंधित विभिन्न प्रकार का ज्ञान अर्जित किया। इस अवसर पर वोकेशनल अध्यापक मनेंद्र सिंह ने कहा कि छात्रों का यह भ्रमण उनकी जिज्ञासाओं की प्रतिपूर्ति के लिए अत्यंत प्रभावी साबित होगा। उन्होंने केंद्र के सभी अधिकारियों व कर्मचरियों का छात्रों के ज्ञानवर्द्धन के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान लैब सहायक श्याम लाल भी उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News