मानवता की सच्ची सेवा कर रहा है दशमेश रोटी बैंक : डी.एस.पी

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 04:44 PM (IST)

 नाहन(रोबिन): दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा शुरू किया गया दशमेश रोटी बैंक इन दिनों मानवता की सच्ची सेवा में कार्य कर रहा है। गरीब परिवारों को भोजने मुहैया करवाना, जरूरतमंदों के साथ हर मुसिबत में खड़ा होना है श्रेष्ट धर्म है। जिस कड़ी में दशमेश रोटी बैंक प्रत्येक माह जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन मुहैया करवाकर एक बेहतर कार्य कर रहा है। यह विचार आज डी.एस.पी. हैडक्वाटर बबीता राणा ने यहां ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर बड़ा चौंक में आयोजित दशमेश रोटी बैंक के राशन वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए रखें। राणा ने कहा कि सोसायटी अनुसार प्रत्येक माह दिव्यांग, गरीब, जरूरतमंद, विधवा महिलाओं समेत बुजुर्ग दंपत्ति जो दो समय का भोजने खाने के लिए कड़ी मश्कत कर रहे है को महीने भर का राशन वितरित कर रहा है। यह कार्य सराहनीय है। सोसायटी के उक्त प्रयास को देखते हुए अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी सोसायटी के साथ जुड़कर जरूरतमंद लोगों की मद्द को आगे आना चाहिए।
PunjabKesari
60 परिवारों को बांटा नि:शुल्क राशन
दशमेश सेवा सोसायटी के अध्यक्ष स्वेच्छा से सेवानिवृत हुए शिक्षक सरबजीत सिंह ने बताया कि दशमेश रोटी बैंक के तहत आज जगन्नाथ मंदिर नाहन में करीब 45 परिवारों को एवं 15 से अधिक परिवारों को घर द्वार पर राशन मुहैया करवाया गया। उन्होंने बताया कि सोसायटी ने इस दौरान 12 क्विंटल आटा, 3 क्विंटल चावल, 180 किलो दालें, 60 किलो चीन्नी, 60 लीटर रिफाइंड तेल, 60 किलो नमक आदि वितरित किया है। उन्होंने बताया कि सोसायटी पिछले 8 माह से लगातार जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित कर रही है। उन्होंने बताया कि आज कार्यक्रम में गांव सुखचेनपुर, कोलर, बोड़ीवाला, पंजाहल, बनेत, चाकली, कालाअंब, चिड़ावाली, जोगीबन आदि गांव से भी ग्रामीणों ने भाग लिया और जरूतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करवाया गया।
PunjabKesari

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News