थ्री व्हीलर कंपनी में भीषण अग्निकांड, 20 वाहन जलकर राख (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 04:55 PM (IST)

 नाहन (सतीश):  औद्योगिक नगरी कालाअंब में थ्री व्हीलर बनाने वाली एक कंपनी में भीषण अग्निकांड से करोड़ों का नुकसान हुआ है। हालांकि, अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट इसकी वजह मानी जा रही है।
 PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, कालाअंब के मोगीनंद इलाके में थ्री व्हीलर बनाने वाली कुरूक्षेत्रा ऑटोमोबाइल कंपनी में हुए अग्निकांड से 20 के करीब थ्री व्हीलर जलकर राख हो गए। इसके अलावा चाेसिस, कैबिनेट, इंजन व टायर आदि भी आग की भेंट चढ़ गए।
PunjabKesari
अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना साढ़े 12 बजे मिली। इसके बाद फायर स्टेशन अधिकारी एसएल गौतम ने तुरंत नाहन से कालाअंब के लिए एक फायर टेंडर भेजा। वहीं, कालाअंब स्थित दमकल विभाग से भी आग बुझाने के लिए एक टेंडर भेजा गया।
PunjabKesari
लेकिन आग की लपटों पर काबू पाना मुश्किल हो गया। लिहाजा, नाहन से फिर 2 फायर टेंडर कालाअंब के लिए भेजे गए।
PunjabKesari
दमकल विभाग के 4 फायर टेंडरों से भीषण आग पर करीब साढ़े 6 घंटे बाद काबू पाया जा सका। उधर, दमकल विभाग के स्टेशन फायर अधिकारी एसएल गौतम ने बताया कि वह टीम के साथ स्वयं मौके पर पहुंचे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News