मैकेनिकल विंग शिमला की टीम ने किया दौरा, जल्द तैयार होगा दनोई वैली ब्रिज
punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 10:40 PM (IST)

श्री रेणुका जी (नरेंद्र): हाल ही में ध्वस्त हुआ दनोई पुल जल्द बनकर तैयार होगा। यह जानकारी मैकेनिकल विंग की टीम ने पुल स्थल का दौरा करने के बाद दी। वीरवार को दोपहर बाद मैकेनिकल विंग शिमला की टीम मौके पर पहुंची, जहां उसने पुल के निर्माण को लेकर हर पहलू से जायजा लिया। इसके पश्चात टीम ने बताया कि 3 सप्ताह के भीतर पुल को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा। इस पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए का खर्च होगा।
विधायक ने जल शक्ति विभाग को दिए निर्देश
जांच करने आई टीम के साथ स्थानीय कांग्रेसी विधायक विनय कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि वैकल्पिक मार्ग का कार्य भी शुक्रवार शाम तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं उन्होंने जल शक्ति विभाग को भी निर्देश दिए कि वह पानी की सप्लाई को जल्द सुचारू बनाए। गौरतलब है कि पुल के गिर जाने के कारण बडौन गांव को सप्लाई होने वाले पानी की लाइनें भी टूट गई थीं। मैकेनिकल विंग की टीम में एसई चरणदास ठाकुर, एसई नाहन अरविंद शर्मा, एसडीओ भीमसेन नेगी रिकांगपिओ, एसडीओ सुशील शर्मा, एसडीओ रेणुका राजेश धीमान, रूपेंद्र सिंह, जेई विवेक विश्वकर्मा और तहसीलदार ददाहू राजेंद्र ठाकुर आदि मौजूद रहे।
उसी स्थान पर और पहले जैसा बनेगा वैली ब्रिज
मौके पर पहुंची टीम ने बताया कि इसी स्थान पर फिर से वैली ब्रिज का निर्माण किया जाएगा, जिसे पहले की भांति लोहे का ही बनाया जाना है। इसकी लंबाई लगभग 110 फुट होगी, जबकि चौड़ाई पहले के पुल की अपेक्षा अधिक रखी जाएगी।
रोजमर्रा की वस्तुएं न पहुंचने से लोग परेशान
बता दें कि पुल के गिर जाने के कारण पिछले कई दिनों से संगड़ाह, गाताधार व हरिपुरधार आदि क्षेत्रों में रोजमर्रा की वस्तुएं न पहुंचने के कारण क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here