Kullu: अटल टनल में खतरनाक ड्राइविंग, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने काटे 2 वाहनाें के चालान
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 06:02 PM (IST)
मनाली (सोनू): विश्व प्रसिद्ध अटल टनल रोहतांग में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाना 2 वाहन चालकाें को महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर मनाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दाेनाें वाहन चालकाें पर 3500-3500 रुपए का जुर्माना लगाया है।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक गाड़ी (BR 32GB-7697) का चालक टनल के अंदर खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहा था और यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहा था। मामला ध्यान में आते ही पुलिस ने इसका तुरंत संज्ञान लिया। पुलिस ने वाहन की पहचान कर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 179 और 184 के तहत 3500 रुपए का ऑनलाइन चालान किया है। वहीं दूसरी गाड़ी (HR 51CS-9223) में सन रूफ से भी एक व्यक्ति बाहर निकला हुआ दिखाई दे रहा है, इस गाड़ी का भी पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 179, 184 के अन्तर्गत 3500 रुपए का चालान किया है।
डीएसपी शर्मा ने बताया कि अटल टनल सुरक्षा के दक्षिण छोर पर तैनात अतिरिक्त प्रभारी को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और टनल के अंदर लगातार गश्त करने के आदेश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि वे टनल में गति सीमा और नियमों का सख्ती से पालन करें।

