कहीं शिमला में ना हो जाए सोलन-मुंबई से भी खतरनाक हादसा! (Watch Video)

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 04:33 PM (IST)

शिमला (सुरेश): ये टूटी फूटी खंडहर में तब्दील बिल्डिंग कहीं सोलन और मुंबई में हुए हादसे को शिमला में ना दोहरा दें। NH-5 पर शहर के बीचों-बीच मौत का निमंत्रण बनकर खड़ी इस बिल्डिंग से जनता दिन-रात खौफ में है। प्रशासन ने इस बिल्डिंग को एक साल पहले अनसेफ घोषित कर दिया था लेकिन आज तक इसे गिराने की जहमत नहीं उठा पा रहा। लिहाज मालिक इसे सुरक्षित बताते हुए किराएदार रखकर उनसे हजारों रुपए लेकर ठाठ से जिंदगी जी रहे हैं। 
PunjabKesari

बता दें कि सोलन में हुए बड़े हादसे के बाद भी लोग असुरक्षित भवनों के मोहमाया में फंसे हुए हैं। जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हो जाता प्रशासन भी तब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता।सोलन में 14 जिंदगी गंवा देने के बाद भी लोग इससे सबक नहीं ले रहे हैं। यही नहीं जब इसकी पड़ताल की तो सबसे ऊपर वाली मंजिल में किरायेदार भी रह रहे हैं। जिन्हें भवन गिरने का कोई डर नहीं है। नगर परिषद इस भवन को पहले ही असुरक्षित घोषित कर चुका है लेकिन उसकी परवाह किए बिना इसमें लोग अभी भी रह रहे हैं।
PunjabKesari

असुरक्षित भवन का जायज़ा लेने की खबर मिलते ही नगर परिषद की अध्यक्ष वंदना सूद ने अपनी टीम के साथ जाकर इस भवन का जायजा लिया और किरायदार और भवन मालिक से इस घर को खाली करने को कहा। नगर परिषद अध्यक्ष का कहना है कि एक साल पहले से इसको असुरक्षित घोषित कर खाली करने को कह दिया गया था लेकिन अभी तक ये खाली नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इस भवन को खाली करने के लिए फिर से नोटिस भेजा जाएगा जिससे ये गिरने से पहले खाली हो सके और कोई जान ओर माल का नुकसान न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News