वेश्यावृत्ति के चलते डमटाल के 2 होटलों के लाइसैंस रद्द

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2023 - 06:29 PM (IST)

डमटाल (सिमरन): देह व्यापार के अवैध कारोबार के कारण डमटाल के 2 होटलों के पर्यटन विभाग द्वारा लाइसैंस रद्द कर दिए गए हैं। विभाग ने यह कार्रवाई जिला पुलिस नूरपुर द्वारा विभाग को लाइसैंस रद्द करने के लिए किए गए पत्राचार के आधार पर अमल में लाई गई है। वेश्यावृत्ति का कारोबार करने के आरोप में होटल जे.के. इंटरनैशनल डमटाल और होटल ग्रैंड एपिक बाड़ी खड्ड पर जिला नूरपुर पुलिस ने हाल ही में दबिश देते हुए होटलों में से 7 लोगों को गिरफ्तार कर आरोपियों से 6 महिलाओं को छुड़ाया था। वहीं होटल के मालिकों को हिरासत में लेकर पुलिस ने धारा 3, 4, 5, 6 इमोरियल ट्रैफिकिंग प्रीवैंशन एक्ट (वेश्यावृत्ति) के खिलाफ  मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने क्षेत्र में इन दोनों होटलों द्वारा करवाए जा रहे वेश्यावृत्ति के धंधे को लेकर पर्यटन विभाग को दोनों होटलों के लाइसैंस रद्द करने के लिए कार्रवाई अमल में लाई गई थी जिसके बाद जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने कार्रवाई अमल में लाते हुए दोनों होटलों के लाइसैंस रद्द कर दिए हैं। जिला पुलिस नूरपुर एस.पी. अशोक रत्न ने बताया कि वेश्यावृत्ति करवाने को लेकर होटलों के लाइसैंस रद्द कर दिए गए हैं और होटलों के बाहर नोटिस बोर्ड लगा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News