दिन-दिहाड़े चोरी, लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 07:44 PM (IST)

डमटाल, (सिमरन): थाना इंदौरा के तहत गांव चनोर में चोरों ने दिन-दिहाड़े सेंधमारी कर लाखों के सोने के गहनों पर हाथ साफ किया है। गांव चनोर के रहने वाले सलिंदर पाल पुत्र जीत सिंह ने थाना इंदौरा में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वे दोनों दंपति बतौर अध्यापक सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि रोजाना की तरह उनकी पत्नी और वह ड्यूटी पर चले गए तथा बच्चे कालेज चले गए। घर वापस लौटने पर शिकायतकर्ता की पत्नी ने जब घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा पाया तो तुरंत अपने पति को इस बारे बताया। घर पहुंचने पर शिकायतकर्ता ने जब अंदर जाकर देखा तो घर की अलमारी और बैड खुले पड़े थे तथा जांच करने पर पाया कि 2 तोले सोने का कड़ा, 1 सोने की चेन, 5 अंगूठियां लेडीज, 2 कांटे व 2 कड़े लेडीज आदि गहनों पर चोर हाथ साफ कर गए थे।

PunjabKesari

आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही

उन्होंने इसकी सूचना तुरंत इंदौरा पुलिस को दी, जिस पर थाना इंदौरा के हैड कांस्टेबल अनिल कुमार पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने थाना इंदौरा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। डीएसपी नूरपुर डा. साहिल अरोड़ा ने बताया कि चनोर गांव में चोरों द्वारा सेंधमारी कर सोने के गहनों पर हाथ साफ  किया गया है। शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर थाना इंदौरा में रपट दर्ज कर ली गई है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News