भारी बारिश से हिमाचल को हुआ नुकसान काफी दुखद : दलाई लामा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 23, 2022 - 12:26 PM (IST)

धर्मशाला (सचिन): तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने हिमाचल प्रदेश में बारी बारिश से हुई तबाही व लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया। दलाई लामा ने लद्दाख में अपने संदेश में कहा कि प्रदेश में हुई अत्यधिक भारी मानसूनी वर्षा की रिपोर्टों से वह काफी प्रभावित हुए हैं, जिससे बहुमूल्य जीवन का नुक्सान हुआ है। इसके साथ ही संपत्ति और बुनियादी ढांचे को भी नुक्सान हुआ है। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में कई लोगों को बड़ी कठिनाई हो रही है। सोमवार को उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने पत्र में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों और इस तबाही से प्रभावित सभी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। दलाई लामा ने कहा कि वह उनके लिए प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि वह सराहना करते हैं कि राज्य सरकार और अन्य एजेंसियां इन विपत्तिपूर्ण परिस्थितियों से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि आप जानते हैं, मैं स्वाभाविक रूप से हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए एक विशेष आत्मीयता महसूस करता हूं, जो 60 से अधिक वर्षों से मेरा घर रहा है। हिमाचल प्रदेश के लोगों, हमारे दोस्तों और पड़ोसियों के साथ हमारी एकजुटता के प्रतीक के रूप में दलाई लामा ट्रस्ट राहत और बचाव प्रयासों के लिए दान कर रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News