नागरिक अस्पताल डल्हौजी को मिले 7 नए विशेषज्ञ चिकित्सक
punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 04:23 PM (IST)

डल्हौजी (शमशेर): आखिरकार लंबे अरसे के बाद नागरिक अस्पताल डल्हौजी को 7 विशेषज्ञ चिकित्सक मिल गए। प्रदेश सरकार ने चिकित्सकों की नियुक्ति के आदेश कर दिए हैं। इसमें मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. मनीष चौधरी, सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. आशीष कटोच, ओबीजी विशेषज्ञ डॉक्टर साक्षी जरियाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हर्षिता तथा एनैस्थीसिया विशेषज्ञ डॉक्टर जीवक वी दिवाकरण और डॉक्टर मिली डोगरा के नियुक्ति आदेश डल्हौजी नागरिक अस्पताल में हुए हैं। इसके अलावा रेडियोलॉजी विशेषज्ञ डॉक्टर जोन वी एलैग्जैंडर हर महीने के पहले कार्य दिवस में नागरिक अस्पताल डल्हौजी में अपनी सेवाएं देंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने 28 जुलाई को किया था अस्पताल का दौरा
गौरतलब है कि गत 28 जुलाई को पूर्व मंत्री आशा कुमारी के आग्रह पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने नागरिक अस्पताल डल्हौजी का दौरा किया था और इस अस्पताल की व्यवस्थाओं से काफी प्रभावित भी हुए थे। उन्होंने अस्पताल के प्रभारी डॉ. विपिन सहित समस्त स्टाफ की सराहना करते हुए अस्पताल की बेहतरीन व्यवस्थाओं का अनुसरण प्रदेश के अन्य चिकित्सा संस्थानों को भी अपनाने का आह्वान किया था। स्थानीय नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी स्वास्थ्य मंत्री से इस अस्पताल के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की मांग की थी, जिसे शीघ्र पूरा करने का स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया था। अब स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री ने डल्हौजी में इन डॉक्टरों की तैनाती के आदेश देकर क्षेत्रवासियों को एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है।
सरकार ने क्षेत्रवासियों की चिरलंबित मांग को पूरा किया
पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने क्षेत्रवासियों की चिरलंबित मांग को पूरा किया है। इससे पूरे क्षेत्र के लोगों को जहां इन सुविधाओं से लाभ प्राप्त होगा, वहीं मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा पर भी काफी बोझ कम होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हमेशा प्रदेशवासियों को हर सुविधा देने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत रहती है। बहरहाल चिकित्सकों की नियुक्ति के साथ ही अब मरीजों को घर-द्वार में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here