यूरोपीय संसद के अध्यक्ष को दलाईलामा ने दी बधाई

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 11:20 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : तिब्बती धर्मगरू दलाई लामा ने सुश्री रोबर्टा मेट्सोला को पत्र लिखकर उन्हें यूरोपीय संसद का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है। पत्र में लामा ने यूरोपीय संसद में अपनी पिछली यात्राओं को याद किया और आतिथ्य और तिब्बत के मुद्दे पर समर्थन के लिए उन्हें और तिब्बती लोगों को दिए गए समर्थन के लिए अपना आभार व्यक्त किया। उन्होंने पत्र में लिखा है कि रोबर्टा यूरोपीय संसद की सबसे कम उम्र की अध्यक्ष और संसद की तीसरी बार की महिला अध्यक्ष बनी है।

उन्होंने कहा उनका मानना है कि महिलाएं दूसरों की भलाई के लिए वास्तविक चिंता प्रदान करने में पुरुषों की तुलना में अधिक सहानुभूति रखती हैं। इसलिए महिलाओं को दुनिया को अधिक शांतिपूर्ण स्तर पर ले जाने के लिए बेहतर स्थिति में रखा जा सकता है। लामा ने कहा कि इस समय दुनिया कई चुनौतियों का सामना कर रही है और ऐसे नेताओं की जरूरत है जिनके पास दीर्घकालिक दृष्टि हो। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि खुलेपन और सुलह की भावना के साथ किए गए वास्तविक संवाद के माध्यम से अधिकांश मानवीय संघर्षों को हल किया जा सकता है। तिब्बत पर टिप्पणी करते हुए दलाई लामा ने कहा कि वास्तव में, इसी भावना के साथ 1988 में उन्होंने चीनी नेतृत्व के साथ पारस्परिक रूप से लाभकारी समाधान के माध्यम से तिब्बत के मुद्दे को औपचारिक रूप से हल करने का प्रस्ताव रखा था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News