Sirmaur: हाटी समुदाय के डग्याली और सिंहटू नृत्य की भोपाल में धमाल
punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2024 - 03:40 PM (IST)
नाहन (ब्यूरो): जिला सिरमौर के गिरीपार हाटी जनजातीय क्षेत्र के लोक कलाकारों ने मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय भोपाल में 27 से 29 सितम्बर तक हुए 3 दिवसीय प्रतिरूप नृत्योत्सव में सिंहटू नृत्य और डग्याली नाच का शानदार प्रदर्शन किया। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एवं वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर डाॅ. जोगेंद्र हाब्बी ने बताया कि इस नृत्य उत्सव का आयोजन जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद के सौजन्य से किया गया।
इस दौरान भारत वर्ष के अनेकों राज्यों में प्रचलित मुखौटा नृत्यों पर केन्द्रित राष्ट्रीय स्तरीय नृत्योत्सव में डाॅ. हाब्बी के नेतृत्व में गिरीपार के सिंहटू और डग्याली नाच की प्रस्तुति को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। पद्मश्री विद्यानंद सरैक व डाॅ. जोगेन्द्र हाब्बी के निर्देशन में तैयार किए गए नृत्यों को लोक कलाकारों ने बहुत ही आकर्षक अंदाज में प्रदर्शित कर भोपाल के जनमानस में गिरीपार के हाटी क्षेत्र की सांस्कृतिक विधाओं के प्रति आकर्षण और रोचकता को और अधिक बढाया है।
बता दें कि डग्याली नृत्य का पर्व कृष्ण जन्माष्टमी के पश्चात आने वाली त्रयोदश और चतुर्दश की रात्रि को होता है। सिंहटू नृत्य सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र के लेऊनाना व कुप्फर गांव में दीपावली और एकादशी के दिन किया जाता है। सिंहटू नृत्य और डग्याली नृत्य में कई प्रकार के मुखोटों को पहनकर नृत्य किया जाता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here