kangra: आंचल शर्मा ने बी.कॉम. फाइनल टॉप-10 में पाया द्वितीय स्थान
punjabkesari.in Friday, Jun 27, 2025 - 10:47 PM (IST)

डाडासीबा (सुनील): सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी द्वारा घोषित बी.कॉम. फाइनल वर्ष के परीक्षा परिणाम में बाबा कांशीराम राजकीय महाविद्यालय डाडासीबा की छात्रा आंचल शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर हिमाचल में टॉप-10 में अपना नाम दर्ज करवाया है। उनकी इस शानदार उपलब्धि से डाडासीबा क्षेत्र में खुशी की लहर है। आंचल शर्मा पुत्री रंजन कुमार गांव लग तहसील डाडासीबा की रहने वाली है और वर्तमान में चंडीगढ़ में निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं। आंचल का सपना बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाना है, जिसके लिए वह नौकरी के साथ-साथ बैंकिंग परीक्षाओं की भी तैयारी कर रही हैं।
उसके पिता रंजन कुमार प्राइवेट जॉब करते हैं और माता रेनू बाला गृहिणी हैं। उसने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज शिक्षक राम पाल व अपने माता-पिता को दिया है। आंचल के अनुसार कठिन परिश्रम और निरंतर अभ्यास से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उनकी उपलब्धि से परिवार, कॉलेज तथा पूरे क्षेत्र में गर्व और प्रसन्नता का माहौल है। महाविद्यालय प्रशासन ने भी उन्हें बधाई दी है।