डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा के लिए बिना विलम्ब शुल्क के 25 जून तक होंगे आवेदन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 11:12 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि प्रदेश सरकार/शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व की भांति सत्र 2021-23 में भी डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जाएगी। डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा में मैरिट के आधार पर संबद्धता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों को भी एन.सी.टी.ई. द्वारा निर्धारित की गई सीटों अनुसार छात्रों का आबंटन होना है। बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि जिन निजी शिक्षण संस्थानों को एन.सी.टी.ई. से डी.एल.एड. की मान्यता एवं सरकार या शिक्षा विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त है, केवल वही संस्थान डी.एल.एड. की संबद्धता हेतु बोर्ड को आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध हैं। बिना विलम्ब शुल्क आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करवाने की अंतिम तिथि 25 जून है तथा विलम्ब शुल्क 5 हजार सहित आवेदन 30 जून तक जमा करवाए जा सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News