Shimla: शिमला में बनेंगे साइकिल ट्रैक, रानी झांसी पार्क से जाखू और सीटीओ से समरहिल तक लोग कर सकेंगे साइक्लिंग
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 08:00 PM (IST)
शिमला (वंदना): शिमला में नगर निगम पर्यटन विभाग के साथ मिलकर साइकिल ट्रैक और स्टैंड बनाने जा रहा है। शिमला के लिए 6 साइकिल रूट्स तय किए गए हैं, जहां पर नगर निगम साइकिल ट्रैक बनाएगा। हालांकि अधिकतर जगह पर वन विभाग की अनुमति लेगी होगी, लेकिन निगम प्रशासन अब इस योजना को धरातल पर उतारने में जुट गया है। शुक्रवार को मेयर सुरेंद्र चौहान ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ इस योजना को लेकर बैठक कर इस पर चर्चा की है। इसमें शहर में कई साइकिल रूट्स को तय किया गया है।
शहर के रानी झांसी पार्क से जाखू तक ट्रैक बनाया जाएगा, यहां पर साइकिल शौकीन लोग साइकिल चला सकेंगे। इसके अलावा सीटीओ से लेकर समरहिल प्रदेश विवि तक, रिट्स से लेकर नवबहार चौक तक, अनाडेल गलैन और पोटरहिल तक रूट्स पर चर्चा की गई है। मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा नगर निगम जल्द ही शिमला में साइकिल ट्रैक और स्टैंड बनाने जा रहा है, इसके लिए शिमला शहर के भीतर लोग साइकिल चला सकेंगे। शिमला को 6 रूट्स की अनुमति मिली है। इसी के तहत अब जल्द ही इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा। योजना को लेकर जल्द ही प्रोजैक्ट निदेशक के साथ बैठक कर आगामी कार्रवाई की जानी है।