प्याज की बढ़ती कीमतों से ग्राहक परेशान, 35 रूपए में मिल रहा एक गठा

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 04:32 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : देश में प्याज की कीमतें बढ़ने से रसोई का स्वाद फीका हो गया हैजिस से हिमाचल प्रदेश भी अछूता नहीं है। प्याज की कीमतें बढ़ने से प्याज आम लोगों की पहुंच से दूर हो गया। वहीं बता दें कि मंडी जिला के सुंदरनगर में धनोटू सब्जी मंडी में थोक में प्याज 80 से 90 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव में बिक रहा है तो सुंदरनगर के बाजारों में प्याज का रिटेल भाव 100 से 120 रूपए पहुंच गया है। केंद्र सरकार की माने तो इस महीने के अंत तक ही बाजार में नई फसल और निर्यातित प्याज आने की उम्मीद है। बाजार में पहुंच रहे लोग एक किलो नहीं बल्कि पॉव के हिसाब से प्याज की खरीदारी करने को मजबूर है,लेकिन कई जगह एक-एक प्याज के गठे का वजन 300 से 350 ग्राम के बीच भी है।
PunjabKesari

इस कारण प्याज के एक गठे की कीमत लगभग 30 से 35 रूपए पहुंच गई। जिससे लोग एक प्याज का गठा खरीद वापिस घर लौट कर संतोष कर रहे है। ऐसा ही वाक्या शुक्रवार को मंडी जिला के सुंदरनगर के नरेश चौक में स्तिथ एक दुकान में देखने को मिला। जहां एक ग्राहक प्याज खरीदने आया लेकिन 3 प्याज के गठों का वजन एक किलोग्राम हुआ। इस पर ग्राहक हक्का-बक्का रह गया। ग्राहक ने प्याज का एक गठा खरीदने का मन बनाया जिसका वजन लगभग 350 ग्राम होने के साथ कीमत 35 रूपए आंकी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News