राहत: अब दूसरे राज्यों में सब्जियों के वाहन ले जाने के लिए कर्फ्यू अनिवार्य नहीं

punjabkesari.in Sunday, Apr 12, 2020 - 01:09 PM (IST)

शिमला : प्रदेश के किसानों और बागवानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई। जहां केंद्र सरकार कहा कि फल-सब्जियां देश की मंडियों तक पहुंचाने के लिए वाहनों के कर्फ्यू पास बनाना अब जरूरी नहीं है। जिससे सब्जी और फलों की ढुलाई करने वाले वाहनों को पास न लेने की छूट जी गई है। बताया जा रहा है कि हिमाचल के किसान और बागवान पंजाब , हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली की मंडियों में सब्जी बेचते है। लेकिन कई किसानों को कर्फ्यू पास ना होने के कारण फसल के दाम नहीं मिल रहे थे और कुछ फसले खेतों में ही खराब हो रही थी। जिसके चलते सरकार ने यह फैसला लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News