क्योरटैक ग्रुप व अमित सिंगला सोशल वैलफेयर सोसायटी को मिला बैस्ट अवार्ड, जानिए क्यों
punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2022 - 06:04 PM (IST)

बीबीएन (ब्यूरो): क्योरटैक ग्रुप व अमित सिंगला सोशल वैलफेयर सोसायटी को रोटरी ब्लड बैंक चंडीगढ़ द्वारा कोविड-19 के दौरान रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। क्योरटैक ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर व अमित सिंगला वैलफेयर सोसायटी के फाऊंडर प्रैजीडेंट सुमित सिंगला की समाज के प्रति सेवाओं को देखते हुए रोटरी ब्लड सोसायटी की सैक्रेटरी नीति सरीन ने बैस्ट अवार्ड से पुरस्कृत किया। उल्लेखनीय है कि अमित सिंगला सोशल वैलफेयर सोसायटी ने कोविड महामारी के दौरान जब महामारी के डर से एक परिंदा भी पर नहीं मार रहा था, रक्तदान के क्षेत्र में 6 रक्तदान शिविर लगाकर पंजाब हरियाणा, चंडीगढ़ के रक्तदाताओं को बुलाकर रक्तदान करवा 600 यूनिट रक्तदान एकत्रित कर विश्व रिकॉर्ड बनाया।
क्योरटैक ग्रुप व अमित सिंगला सोशल वैलफेयर सोसायटी द्वारा कोविड महामारी के दौरान 4 रक्तदान शिविरों का आयोजन विगत 8 अप्रैल 2019 , 8 मई 2020, 21 नवंबर 2020, 8 अप्रैल 2021 व 24 फरवरी 2022 को करवाया गया, जिससे पीजीआई व हिमाचल प्रदेश के अस्पतालाें में दाखिल कोविड मरीजों हेतु रक्त की आवश्यकताओं को पूरा किया गया। सोसायटी द्वारा हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 21 रक्तदान शिविर आयोजित करवाए जा चुके हैं। कोविड महामारी के दौरान सोसायटी ने आवश्यक दवाओं, सैनेटाइजर की आपूर्ति व लंगर के साथ-साथ राहत कोष में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here