पांवटा के नघेता में सांस्कृतिक प्रतियोगिता शुरू, 7 स्कूलों के बच्चे ले रहे हिस्सा (Video)

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 05:07 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा): पांवटा साहिब में जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता अंडर-19 का शुभारंभ नघेता स्कूल में हुआ। शनिवार को इस प्रतियोगिता में नरेन्द्र पाल सिह सोहता ने मुख्यातिथि व नरेन्द्र पाल सिह नारंग ने विशिष्ट आथिति के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान नघेता स्कूल के प्रधानचार्य दलीप नेगी द्वारा मुख्यातिथि व विशिष्ट आथिति को शॉल और स्मृति चिन्ह से समानित किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जज डीपी हुकम शर्मा, अनिल शर्मा टीजीटी, राजेश ठाकुर द्वारा गणपति वंदना की गई। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, एकल गान, समूह गान सहित कई प्रतियोगिताएं होंगी।
PunjabKesari, Cultural Competition Image

बता दें कि 2 दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम डीएसएसए द्वारा किया जा रहा है, जिसमें जिला के स्कूलों सतौन, शिलाई, संगड़ाह, सराहा, राजगढ, नाहन व पांवटा के छात्र व छात्राएं इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति देंगे। इस प्रतियोगिता में शनिवार को एकदिवसीय अंडर-19 छात्र और रविवार को एकदिवसीय छात्रा वर्ग अंडर-19 का सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेगा।
PunjabKesari, Cultural Competition Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News