सीटों को भरने के लिए सी.यू. ने फिर की ओपन कॉल

punjabkesari.in Monday, Nov 22, 2021 - 12:07 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : केंद्रीय विश्वविद्यालय में डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में कई सीटें खाली हैं जिनको भरने के लिए सी.यू. द्वारा फिर से ओपन कॉल की गई है। इससे पहले भी सी.यू. कई बार ओपन कॉल कर चुका है। 25 नवम्बर तक अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। 26 नवम्बर को चयनित अभ्यार्थियों की सूची सी.यू. वैबसाइट पर अपलोड की जाएगी। चयनित अभ्यार्थी 27 नवम्बर को एडमिशन फीस जमा करवा सकते हैं तथा 29 को अभ्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच होगी। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्नातक, स्नातकोतर, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स अध्ययन कार्यक्रमों के जिन विभागों में शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के प्रवेश हेतु प्रवेश प्रक्रिया के उपरांत जिन अध्ययन कार्यक्रमों में सीटें रिक्त रह गई हैं, सीटें भरने के लिए ऑपन कॉल की गई है।

जिन विभागों में सीटें खाली रह गई हैं, उसकी जानकारी सी.यू. द्वारा वैबसाइट पर अपलोड की गई है। हालांकि कई विभाग ऐसे भी हैं, जहां पर 1 व 2 बार ओपन कॉल पहले की जा चुकी है तथा अब यह फाइनल ओपन कॉल की गई है। मास्टर ऑफ सोशल वर्क प्रोग्राम में अभी करीब 21 सीटें भरी जानी हैं। एम.ए. हिस्ट्री में 3 सीटें, सर्टिफिकेट कोर्स इन इंडिया कल्चर एंड हेरिटेज में 29, पी.जी. डिप्लोमा इन योगा स्ट्डीज में 14, सर्टिफिकेट कोर्स इन योगा स्ट्डीज में 27, पी.जी. डिप्लोमा इन ङ्क्षहदु स्ट्डीज में 28, पी.जी. डिप्लोमा इन जम्मु एंड कश्मीर स्ट्डीज में 21, सर्टिफिकेट कोर्स इन कश्मीरी लेंग्वेज (शारदा स्क्रीप्ट) में 22, पी.जी. डिप्लोमा इन ट्राइवल स्ट्डीज में 28, पी.जी. डिप्लोमा इन दीन दयाल उपाध्याय स्ट्डीज में 29 सीटें अभी भरी जानी बाकी हैं। इसके अलावा सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन इर्मजिंग एरिया ऑफ सोशल वर्क में, एम.ए. इन हिंदू स्ट्डीज, एम.ए. इन जम्मु एंड कश्मीर स्ट्डीज में भी कई सीटें खाली हैं। सी.यू. परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुमन शर्मा ने कहा कि डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में सीटें खाली हैं जिसके लिए ओपन कॉल की गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News