सी.यू. के अधिकारियों ने 2 जगह देखी जमीन, पर्याप्त मात्रा में नहीं मिली भूमि

punjabkesari.in Saturday, Sep 04, 2021 - 12:57 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को धर्मशाला के सकोह में 2 जगह भूमि देखी लेकिन दोनों ही जगह जितनी भूमि सी.यू. भवन निर्माण हेतू चाहिए, उतनी भूमि उपलब्ध नहीं हो पाई है। सी.यू. को 100 हेक्टेयर के लगभग भूमि की तलाश है जहां पर धर्मशाला में बनने वाले भवनों का निर्माण हो सके। इस संबंध में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी अपने धर्मशाला दौरे के दौरान जिला प्रशासन को आदेश जारी किए थे। इसी कड़ी में शुक्रवार को सी.यू. के अधिकारी सकोह के समीप पंजलेहड़ और जटेहड़ में भूमि का निरीक्षण करने पहुंचे थे। सी.यू. के परीक्षा नियंत्रक डाॅ. सुमन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सकोह में बटालियन के पास का हिस्सा है, उसे देखा उसमें प्लेन एरिया 25 से 30 कनाल का है और साथ में फाॅरेस्ट लैंड है। दूसरी जगह सी.यू. अधिकारियों ने वहां देखी जहां साई को एन.ओ.सी. दिया है, लेकिन वह भूमि भी कम पाई गई है क्योंकि वहां भी 35-40 कनाल का प्लाॅट है और साथ में फारेस्ट लैंड है। उन्होंने बताया कि सी.यू. को ऐसी भूमि चाहिए, जिसे जल्द और एक साथ समतल किया जा सके और जल्द निर्माण कार्य भी शुरू हो सके। ऐसे में शुक्रवार को यह प्रक्रिया शुरू हुई है। सोमवार को सी.यू. के अधिकारी अन्य स्थानों पर भी भूमि निरीक्षण करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News