सीटें भरने के लिए सीयू को करनी पड़ रही ओपन कॉल
punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 10:19 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): केंद्रीय विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातकोतर अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु अभ्यार्थी रुझान नहीं दिखा रहे हैं। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई विषयों में सीटें खाली रहने के चलते उन सीटों को भरने के लिए जहां सी.यू. को चौथी मैरिट लिस्ट जारी करनी पड़ी है तो वहीं कई विषयों में एडमिशन के लिए ओपन कॉल करनी पड़ रही है। विदित रहे कि पहली सूची 4 नवम्बर को जारी की गई थी। इसके उपरांत 11 नवम्बर को दूसरी सूची जारी की गई थी। उसके बाद तीसरी सूची जारी की गई थी। ऐसे में अब कई विषयों में चौथी सूची भी जारी कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोतर अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा-2020 का आयोजन 18 अक्तूबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था। विभिन्न विषयों में 822 सीटों के लिए आवेदनकर्ता 7554 अभ्यार्थियों में से 4727 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा के लिए अपीयर हुए हैं। परीक्षा का परिणाम 31 अक्तूबर को घोषित किया गया था।