Una: पशुओं पर हो रही क्रूरता, इस हालत में पकड़ी भैंसों से भरी जीप
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 06:55 PM (IST)
अम्ब (अश्विनी): अम्ब पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एक बड़ा मामला पकड़ा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि नैहरियां क्षेत्र में युवाओं की नजर तिरपाल से ढकी एक जीप पर पड़ी। लोगों ने जब तिरपाल हटाई तो 4 भैसें और 3 कटड़े गाड़ी में ठूंस-ठूंस कर भरे पाए गए। वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक भैंसों को असुरक्षित तरीके से लादकर ले जाया जा रहा था जिससे उनके घायल होने और दम घुटने का खतरा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि वाहन चालक के पास पशुओं को ढोने के लिए आवश्यक दस्तावेज भी नहीं थे।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया और भैंसों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बताया जा रहा है कि ये पशु जिला कांगड़ा से लाए जा रहे थे और आगे खरड़ (पंजाब) में पहुंचाए जाने थे। एसएचओ अम्ब गौरव भारद्वाज का कहना है कि इस मामले में जिस मालिक ने भैंसें बेचीं थीं उसने बुधवार सुबह पुलिस के समक्ष बिल प्रस्तुत किए हैं और बिलों पर सम्बन्धित पंचायत प्रधान के हस्ताक्षर भी हैं। पुलिस ने कार्रवाई के तहत भैसों को उसके मालिक (जिसने बेची थीं) के सुपुर्द कर दिया है।