नगरोटा सूरियां रेलवे स्टेशन के पास मृत मिले कौवे

punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2021 - 08:28 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी): पौंग झील के वल्र्ड लाइफ  सेंचुरी एरिया में बर्ड फ्लू ने कहर मचाने के बाद अब स्थानीय पक्षियों को भी इसने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। बुधवार को नगरोटा सूरियां रेलवे स्टेशन के पास तीन कौवे मृत पाए गए। जिनको पशुपालन विभाग की टीम ने पी.पी.ई. किट पहनकर पूरी सावधानी से खड्डे में जलाकर दबा दिया गया। वहीं, दुधारू पालतू पशुओं सहित आवारा पशु और आवारा कुत्ते पौंग झील के खाली क्षेत्र में खुले घूम रहे हैं। इससे बर्ड फ्लू का वायरस पशुओं के जरिये इंसानों में भी फैल सकता है। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से वन्य प्राणी विंग ने झील के साथ लगते गांवों में अनाउंसमेंट भी करवाई गई कि कोई भी ग्रामीण पशुओं को चराने के लिए झील के 1410 क्षेत्र में नहीं छोड़ेगा। लेकिन नगरोटा सूरियां के पास गज खड्ड में 1410 पौंग डैम क्षेत्र में लोग दुधारू पशुओं को चरने के लिए खुला छोड़ रहे हैं।

डी.एफ.ओ. राहुल रोहाणे ने बताया कि वीरवार को नगरोटा सूरियां में स्थिति का जायजा लिया जाएगा। राहुल रोहाणे ने बताया कि पौंग झील क्षेत्र में प्रतिबंध के बाबजूद चरने के लिए छोड़े जा रहे दुधारू पशुओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस को जिम्मेवारी सौंपी गई है। जबकि नगरोटा सूरियां पुलिस चौकी प्रभारी सुरिंदर राणा ने बताया कि पौंग झील क्षेत्र में जहां तक प्रतिबंधित किया गया है वहां लाल झंडे लगा कर रेड ज़ोन घोषित कर दिया गया है। यदि रेड ज़ोन क्षेत्र में कोई पशु चराने के लिए छोड़ता है उसे 50 हज़ार जुमानज़ व सजा का प्रावधान किया गया है। पुलिस झील क्षेत्र में पूरी चौकसी बनाए हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News