धर्मशाला को मिले IPL के 2 मैच, 5 और 9 मई को होंगे मुकाबले
punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2024 - 05:16 PM (IST)

कोहली और धोनी की टीम से भिड़ेगी गब्बर की सेना
धर्मशाला (तनुज): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईपीएल के 2 रोमांचक मैच खेले जाएंगे। सोमवार शाम को घोषित किए आईपीएल के फाइनल शैड्यूल में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के लिए 2 मैच दिए गए हैं। पंजाब किंग्स द्वारा बनाए गए होम ग्राऊंड के चलते धर्मशाला में पंजाब के चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के साथ 2 मैच होंगे। आईपीएल के घोषित शैड्यूल में 5 मई को पंजाब पहले मैच में चेन्नई के साथ भिड़ेगा, वहीं दूसरे मैच में 9 मई को पंजाब की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के साथ होगी। शिखर धवन (गब्बर) की टीम धर्मशाला में धोनी व विराट की टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलने उतरेगी। बड़े खिलाड़ियों की टीम के मैच धर्मशाला में होने को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भी खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। धर्मशाला में होने वाले ये दोनों मुकाबले काफी अहम होने वाले हैं। पंजाब जिन 2 टीमों के साथ यहां मैच खेलने वाला है वे दोनों ही टीमें बड़ी टीमें हैं।
बता दें कि दुनिया के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में शुमार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम ने हाल ही में भारत-इंगलैंड के बीच टैस्ट सीरीज के अंतिम मैच की सफल मेजबानी की है। अब धर्मशाला स्टेडियम में आईपीएल का रोमांच देखने को मिलेगा। स्टेडियम में आईपीएल के इससे पहले 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं। पिछले वर्ष भी धर्मशाला में आईपीएल के 2 मुकाबले खेले गए थे और इस वर्ष भी 2 मैच स्टेडियम में खेले जाएंगे।
उधर, एचपीसीए के प्रैस सचिव मोहित सूद ने कहा कि धर्मशाला में आईपीएल का क्रेज एक बार फिर देखने को मिलेगा। धर्मशाला में अंतर्राष्ट्रीय मैचों के अलावा अब तक आईपीएल के भी मैच सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए हैं। इन मैचों के लिए एचपीसीए पूरी तरह तैयार है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here