भारत के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा को मैच आॅफिशियल व क्रिकेट खिलाड़ियों ने मौन रख दी श्रद्धांजली

punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 03:53 PM (IST)

नादौन : बीते दिनों भारत के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर शौक व्यक्त करते हुए नादौन में मैच आॅफिशियल व क्रिकेट खिलाड़ियों ने इस पूर्व बल्लेबाज को श्रद्धांजली दी। इस मौके पर 2 मिनिट का मौन भी रखा गया। नादौन के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित अंडर-19 जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता के हमीरपुर व किन्नौर की टीमों के मध्य खेले जाने वाले मैच के शुरू होने पहले मैच आॅफिशियल व दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बाजू  पर काले रिबन बांध कर पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा को श्रद्धांजली दी। जानकारी देते हुए डायरेक्टर एचपीसीए व जिला हमीरपुर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रेम ठाकुर ने बताया कि पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा हिमाचल के ऊना जिले से संबंध रखते थे।

मध्यक्रम के बल्लेबाज रहे यशपाल शर्मा 1983 में विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहे थे। क्रिकेट से संन्यास के बाद उन्होंने कमेंटेटर के रूप में भी कार्य किया। बताया कि भारत के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक रहे यशपाल शर्मा के निधन से क्रिकेट जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। यशपाल शर्मा न सिर्फ अच्छे क्रिकेटर थे, बल्कि अच्छे इंसान भी थे। वह भारतीय क्रिकेट का एक मजबूत स्तंभ थे। उनके जाने से क्रिकेट जगत को बड़ा आघात लगा है। सोमवार को उन्हें मैच आॅफिशियल, हमीरपुर व किन्नौर की टीमों के खिलाड़ियों सहित महासचिव अनिल भाटिया, रिपन सिंह, संजय ठाकुर आदि ने पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा को विनम्र श्रद्धांजलि दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News