प्रशासन की नाक तले लहराता रहा फटा तिरंगा, लोगों में रोष

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 05:36 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर शहर के बीचों बीच बाल स्कूल खेल मैदान में फटा हुआ 134 फीट ऊंचा तिरंगा फहरा रहा था लेकिन जिला प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। जिस कारण फटे हुए तिरंगा को देखकर स्थानीय लोगों में भी गहरा रोष पनपा। वहीं जब मीडिया द्वारा प्रशासन को इस बावत सूचना दी तो तुरंत फटे हुए तिरंगे को उतार दिया गया। देश की शान तिरंगा की इस तरह शहर में हो रही अनदेखी पर स्थानीय युवा भी खफा हैं। युवा तेन सिंह का कहना है कि बार-बार तिरंगा फटा जा रहा है लेकिन लोगों के द्वारा बताने पर ही कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि तिरंगा स्थल के आसपास भी गंदगी का आलम है। 
PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि हमीरपुर में लगाए गए तिरंगे के बार-बार फट जाने पर लोगों  में आक्रोश देखने को मिला है। लोगों में चर्चा है कि बार-बार जिला प्रशासन घटिया क्वालिटी के कपड़े का तिंरगा लगा रहे हैं जोकि कुछ ही दिनों तक टिक पा रहा है। वहीं जिला उपायुक्त डा रिचावर्मा से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से गुरेज किया और कहा कि इस बारे में तुरंत कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News