Shimla: केंद्रीय बजट के खिलाफ CPIM का प्रदर्शन, जिलाधीश कार्यालय के बाहर जलाईं बजट की प्रतियां

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 09:42 PM (IST)

शिमला (अम्बादत्त): केंद्र सरकार की ओर से जारी किए बजट के खिलाफ सीपीआईएम शिमला लोकल कमेटी ने शुक्रवार को जिलाधीश कार्यालय के बाहर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बजट की प्रतियां जलाकर विरोध जताया और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि 2025-26 का बजट आम जनता, मजदूरों और किसानों के साथ क्रूर विश्वासघात है। यह बजट कॉर्पोरेट घरानों और उद्योगपतियों के हितों को साधने वाला है, जबकि बेरोजगारों, गरीबों और मजदूरों के लिए इसमें कुछ नहीं है।
PunjabKesari

प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर गरीबों को भुखमरी की ओर धकेलने का आरोप लगाया और कहा कि देश में 27 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनके लिए कोई राहत योजना नहीं लाई। स्कीम वर्कर्स, आउटसोर्स कर्मचारियों और दिहाड़ी मजदूरों के वेतन में बढ़ोतरी का भी कोई प्रावधान बजट में नहीं है। सीपीआईएम ने चेतावनी दी है कि केंद्र सरकार यदि उपरोक्त मांगों और सुझावों को बजट में शामिल करने की मांग को पूरा नहीं करती है तो पूरे देश में वामपंथी पार्टियां इस बजट के खिलाफ लगातार आंदोलन जारी रखेंगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News