राहत : बिलासपुर में दम तोड़ने वाले सरकाघाट के व्यक्ति की COVID-19 रिपोर्ट नैगेटिव

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 10:02 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): चंडीगढ़ से उपचार करवाकर मंडी जिला के सरकाघाट लौटे रहे व्यक्ति की बिलासपुर में मौत होने के बाद अस्पताल प्रशासन के उसका कोरोना का सैंपल लेकर जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा था, जिसकी शनिवार को रिपोर्ट नैगेटिव आई है। अस्पताल प्रशासन ने रिपोर्ट नैगेटिव आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

बता दें कि आईटीबीपी में कार्यरत सरकाघाट के बरवाड़ा गांव निवासी एक व्यक्ति गत वीरवार को अपने पिता को बीमारी के चलते चंडीगढ़ ले गया था। उपचार के बाद शुक्रवार को वापस लौटते समय रास्ते में उसके पिता की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

अस्पताल प्रशासन ने कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत उनके सैंपल जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे थे, जिसकी शनिवार को रिपोर्ट नैगेटिव आई है। एमएस डॉ. राजेश आहलूवालिया ने बताया कि गत दिवस मृत अवस्था में अस्पताल लाए गए व्यक्ति के कोरोना सैंपल की रिपार्ट नैगेटिव आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News