''भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे चंदेल कैसे हो सकते हैं कांग्रेस में फिट''

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2019 - 01:56 PM (IST)

ऊना (विशाल): कांग्रेस एक साफ छवि के नेताओं की पार्टी है जबकि भाजपा के पूर्व सांसद सुरेश चंदेल इसमें कैसे फिट हो सकते हैं। संसद में सवाल पूछने की एवज में रुपए लेने के आरोपों से घिरे सुरेश चंदेल कांग्रेस में शामिल होने की योग्यता नहीं रखते। यहां जारी बयान में हिमाचल इंटक के महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता कामरेड जगतराम शर्मा ने कहा कि ऐसे लोगों को टिकट देना भी कतई उचित नहीं है। वर्षों से पार्टी के लिए काम करने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं को हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से टिकट देकर प्रत्याशी बनाया जाए न कि दूसरी पार्टियों के दागी नेताओं को कांग्रेस में एंट्री देकर प्रत्याशी बनाकर चुनावों में उतारा जाए। 

कामरेड ने कहा कि पंडित सुखराम के कारण हिमाचल में एक बार कांग्रेस सरकार नहीं रिपीट हो सकी थी। ऐसे में जब उनको दोबारा कांग्रेस में शामिल किया गया है तो हमेशा कांग्रेस हित में कार्य करने वाले बाबा हरदीप सिंह को क्यों कांग्रेस से बाहर रखा जा रहा है? सुखराम तो भाजपा की सैर भी कर आए हैं जबकि बाबा हरदीप अभी भी कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। कामरेड जगतराम ने कहा कि कांग्रेस हाइकमान को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के मनों की बात समझनी चाहिए। उन्होंने हाईकमान को बरगलाने में कुछ नेता लगे हुए हैं और जमीनी हकीकत बताने की बजाए हवाहवाई हकीकत उनके सामने रखकर अपना उल्लू साधने में जुटे हुए हैं। ऐसे नेताओं के खिलाफ जल्द ही मोर्चा खोला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News