गग्गल एयरपोर्ट पर नहीं हो रही यात्रियों की कोरोना जांच
punjabkesari.in Wednesday, Aug 11, 2021 - 12:21 PM (IST)
गग्गल (अनजान): गग्गल एयरपोर्ट पर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच नहीं की जा रही है। कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत एक तरफ दूसरे बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों, श्रद्धालुओं व यात्रियों की बॉर्डरों पर जांच की जा रही है और बिना कोविड टैस्ट रिपोर्ट के आने वाले यात्रियों को बॉर्डर से ही वापिस भेज रही है, वहीं गग्गल एयरपोर्ट पर रोजाना आने वाले सैकड़ों हवाई यात्रियों की कोरोना संबंधी जांच नहीं की जा रही है।
ज्ञात रहे कि पिछले वर्ष कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गग्गल एयरपोर्ट पर आने वाले हर यात्री की नियमित रूप से कोरोना जांच की गई थी और कोरोना पॉजीटिव पाए जाने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट से या तो वापिस दिल्ली भेजा गया था या फिर अस्पताल में भेजा गया था। इस बारे ब्लॉक मैडीकल आफिसर तियारा डा. संजय भारद्वाज ने बताया कि जब भी इस बारे एयरपोर्ट प्रशासन उन्हें कहेगा वैसे ही एयरपोर्ट पर पहले की भांति यात्रियों की कोरोना जांच शुरू की जाएगी। इस बारे गग्गल एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि उन्हें इस बारे अभी दिल्ली मुख्यालय की ओर से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं।

