क्लर्क के पॉजिटिव आने पर गुम्मर स्कूल में लगाया कोरोना जांच शिविर, सभी की रिपोर्ट नैगेटिव
punjabkesari.in Saturday, Aug 21, 2021 - 07:27 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): ज्वालामुखी की साथ लगती गुम्मर पंचायत में स्कूल के क्लर्क कोरोना संक्रमित हो गया, जिस कारण सभी असंमजस की स्थिति में आ गए। रविवार को स्कूल में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा भी होनी है, इसी के चलते गुम्मर पंचायत प्रधान शिमला देवी ने एसडीएम मनोज ठाकुर से बातचीत कर स्कूल परिसर में एक कोरोना जांच शिविर का आयोजन करवाया।
एसडीएम मनोज ठाकुर के निर्देशानुसार स्कूल में लगाए गए जांच शिविर में स्कूल स्टाफ व अन्य कई लोगों के टैस्ट किए गए। स्वास्थ्य विभाग से सीएचओ शिफाली शर्मा ने सभी के टैस्ट किए। इस दौरान प्रधान व आशा वर्कर भी मौजूद रहीं। जब टैस्टों की रिपोर्ट नैगटिव आई तो सभी ने राहत की सांस ली। इसके बाद स्कूल परिसर व कमरों को सैनेटाइज करवाया गया ताकि स्कूल में परीक्षा देने वालों को कोई परेशानी न हो।
स्कूल के प्रधानचार्य सुनील कुमार ने बताया कि स्कूल स्टाफ के एक क्लर्क बीमार हो गए थे जब उनका टैस्ट करवाया गया तो वह पॉजिटिव आए। इसके बाद प्रधान गुम्मर शिमला देवी से आग्रह कर एसडीएम ज्वालामुखी के सहयोग कोरोना जांच शिविर का आयोजन करवाया गया, जिसमें सभी की रिपोर्ट नैगटिव पाई गई।