डलहौजी के इस स्कूल में कोरोना का विस्फोट, एक साथ 158 कोरोना पाॅजिटिव
punjabkesari.in Monday, Apr 05, 2021 - 05:22 PM (IST)

चंबा : हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के पर्यटक स्थल डलहोजी में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। डलहौजी के एक निजी स्कूल में हॉस्टल के 127 छात्र और करीब 20 शिक्षक व अन्य स्टाफ सहित 158 कोरोना केस सामने आए हैं। डलहोजी में सोमवार को आई कोरोना रिपोर्ट ने सभी को चैंका दिया है। मशहूर पर्यटक स्थल डलहोजी के मशहूर बोर्डिंग स्कूल में एकसाथ 158 कोरोना पाॅजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। स्कूल के सभी कोरोना पाॅजिटिव हॉस्टल के छात्रों व अन्य स्टाफ को स्कूल में ही आइसोलेट करके उपचार चल रहा है व अन्य छात्रों को भी स्कूल में ही आइसोलेट कर दिया गया है और उनके सैंपल लिए जा रहे है। बताते चले की भारत वर्ष के इस प्रतिष्ठित स्कूल के हॉस्टल में रहकर देश विदेश के करीब 700 छात्र पढ़ते है।
स्कूल के चेयरमैन डॉ कैप्टन जीएस ढिल्लों ने बताया कि उनके स्कूल में करीब 700 छात्र हॉस्टल में पढ़ते हैं, जिसमे 127 छात्र और करीब 20 शिक्षक व अन्य स्टाफ समेत 158 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उन्होंने कहा कि उनके स्कूल में सरकार द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है और सभी कोरोना पाॅजिटिव का प्रशासन की निगरानी में स्कूल में ही उपचार चल रहा है। उन्होंने सभी अभिभावकों को संदेश देते हुए कहा कि डरने की कोई बात नहीं है। बच्चो का ठीक से उपचार किया जा रहा है और ईश्वर से प्राथना करते है कि सभी जल्द स्वस्थ हो जाए। उन्होंने कहा कि अगर अभिभावक अपने कोरोना नेगेटिव वाले बच्चों को जो कि बिलकुल स्वस्थ है उनको घर ले जाना चाहते है तो सरकारी गाइड लाइन का पालन करके घर भी ले जा सकते है। डॉ कैप्टन जीएस ढिल्लों ने कहा कि स्कूल में इतनी एहतियात के बावजूद कोरोना कैसे आया इसकी भी जांच की जा रही है।